कोडरमा, जुलाई 6 -- कोडरमा। स्थानीय विधायक एवं झारखंड सरकार की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने राज्य सरकार से मांग की है कि मानसून के दौरान बढ़ते सर्पदंश के मामलों को देखते हुए राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी वेनम इंजेक्शन की अनिवार्य उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में सांप काटने की घटनाएं आम हो जाती हैं, और ग्रामीण क्षेत्रों में यह एक गंभीर समस्या बन जाती है। चूंकि सदर अस्पताल गांवों से काफी दूरी पर होते हैं, मरीज समय पर वहां नहीं पहुंच पाते और इस कारण इलाज के अभाव में मौत हो जाती है। डॉ. नीरा यादव ने यह भी कहा कि जितनी जल्दी एंटी वेनम इंजेक्शन मिल जाए, मरीज के बचने की संभावना उतनी ही अधिक होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...