धनबाद, नवम्बर 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता देशभर में स्वास्थ्य कर्मियों को हेपेटाइटिस बी से सुरक्षा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत हर राज्य को हेपेटाइटिस बी (अडल्ट वैक्सीन) का कोटा निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में धनबाद को भी हेपेटाइटिस बी वैक्सीन दी गई है ताकि यहां कार्यरत सभी डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण से सुरक्षा दी जा सके। अधिकारियों के अनुसार अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र के उन कर्मियों को सुरक्षित रखना है, जो रोजाना मरीजों के संपर्क में आने के कारण संक्रमण के उच्च जोखिम में रहते हैं। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने पहल शुरू कर दी है। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज के...