मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में लेबर रूम बनाए जाएंगे। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की जा रही है। मुजफ्फरपुर सहित पूरे राज्य में 10 हजार से अधिक स्वास्थ्य उपकेंद्र चल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को उपकेंद्रों को प्रसव केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने सभी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के उपकेंद्रों को प्रसव केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है। सीएस ने प्रभारियों को प्रसव केंद्र के रूप में विकसित होने के लिए उपकेंद्रों में किन-किन संसाधनों की जरूरत है, उसकी पड़ताल कर रिपोर्ट जिले को सौंपने को कहा है। इधर, क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ अजय कुमार का कहना है कि उपकेंद्र...