पलामू, नवम्बर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ अवधेश सिंह ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक , प्राचार्य, उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल और सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया है कि संस्थानों में कार्यरत कमियों की संख्या के अनुसार जिला शीत श्रृंखला गृह से हेपेटाइटिस बी वैक्सीन उठाव कर कर्मियों का टीकाकरण सुनिश्चित करे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत हेपेटाइटिस बी के एडल्ट डोज, राज्य वेयर हाउस नामकुम से जिला आरसीएच ऑफिस को प्राप्त हुआ है । इस वैक्सीन की एक्सपायरी जनवरी 2028 है । निर्देश में जिला आरसीएच पदाधिकारी ने उल्लेख किया है कि हेपेटाइटिस बी वैक्सीन को व्यवस्थित आईएलआर में 2-8deg सेल्सियस तापमान पर रखना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही वैक्सीन की मात्रा के अनुसार कोल्ड बॉक्स लान...