भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर। सोमवार को मालदा रेल मंडल के अंतर्गत सभी रेलवे स्टेशनों पर क्लीन ट्रेन स्टेशन योजना के तहत भागलपुर स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मार्ग में चल रही ट्रेनों और कोचों की स्वच्छता, सैनिटेशन तथा यात्री सुविधा को और बेहतर बनाना था। इस विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 10 मिनट या उससे अधिक समय तक ठहरने वाली ट्रेनों की तुरंत सफाई, आधुनिक औजारों एवं मशीनों से कुशलतापूर्वक संपूर्ण सफाई करना शामिल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...