लखीसराय, नवम्बर 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। डीईओ ने एक पत्र के माध्यम से कहा है कि 18 नवंबर 2025 को जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाए। यह कार्यक्रम निर्धारित समय पर अपने-अपने परिसरों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों की सहभागिता अनिवार्य होगी। निर्देश के अनुसार अमृतसर में आयोजित होने वाले मुख्य शपथ-ग्रहण समारोह से सभी विद्यालय और महाविद्यालय ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। इसके लिए तकनीकी व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित करने को कहा गया है, ताकि किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न हो। डीईओ ने यह भी स्पष्ट ...