प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड से जुड़े 28 हजार से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि बोर्ड की वेबसाइट पर जनपद लॉगइन के तहत उपलब्ध कराए गए डैशबोर्ड के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की कार्रवाई की नियमित समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत विद्यालयों से इसका अनुपालन सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को यह भी सूचित कर दें कि उपस्थिति पोर्टल/मोबाइल ऐप के लिए विद्यालय के मूल लॉग-इन विवरण से इतर एक नया पासवर्ड बनाने का विकल्प दे दिया गया है। इससे प्रधानाचार्य अपनी सुविधानुसार विद्यालय लॉग-इन और उपस्थिति पोर्टल/ऐप के लिए अलग-अलग ...