गुमला, अक्टूबर 10 -- गुमला, संवाददाता। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की 2026 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष अकादमिक रणनीति तैयार की है। डीसी प्रेरणा दीक्षित ने जिले के सभी हाई स्कूलों और प्लस टू स्कूलों को अक्तूबर 2025 से फरवरी 2026 तक सुनियोजित कार्ययोजना बनाकर विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की प्रभावी तैयारी कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा है कि अब बोर्ड परीक्षा में केवल चार महीने का समय शेष है। ऐसे में सभी विद्यालय कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर 15 अक्टूबर से विशेष रेमेडियल क्लास शुरू करें। इसके साथ ही प्रत्येक विद्यालय में पाठ्यक्रम की पूर्णता,मॉडल प्रश्नों के अभ्यास, मॉक टेस्ट, उत्तर लेखन कौशल विकास और नियमित गृहकार्य की निगरानी पर विशेष बल दिया जाएगा। इस बाबत डीएसई न...