बिजनौर, अप्रैल 25 -- जहां प्रत्येक वर्ष की तरह 24 से 30 अप्रैल के मध्य राष्ट्रीय टीकाकरण सप्ताह मनाया जा रहा है, वहीं शासन की ओर से 24 अप्रैल से 10 मई तक डिप्थीरिया से बचाव को स्कूलों में अभियान चलाने के निर्देश दिए है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान विशेष सत्रों का आयोजन एवं डिप्थीरिया के बढ़ते हुए केसों के दृष्टिगत ब्लॉक/शहरी क्षेत्रों में स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण (किशोर एवं किशोरी) अभियान 24 अप्रैल से 10 मई तक चलाने के निर्देश आए हैं। इसमें 10 वर्ष से 16 वर्ष तक के (कक्षा5 से कक्षा 10 तक) के सभी बच्चों को टीडी टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है। सीएमओ ने जनता से अपील की है कि अपने अपने बच्चों को स्कूल भेजकर टीडी टीकाकरण अवश्य कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...