मधुबनी, नवम्बर 6 -- मधुबनी। बिहार सरकार ने वंदे मातरम् गायन के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में भव्य स्तर पर सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग के विशेष सचिव-सह-निदेशक, जन शिक्षा अनिल कुमार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, सात नवंबर को प्रात: 10 बजे राज्य के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक साथ वंदे मातरम् का गायन किया जाएगा। डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने बताया कि मुख्य सचिव के प्रासंगिक पत्र के आधार पर निर्देश जारी किया गया है। राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने पर यह आयोजन देशभर में एकता, त्याग और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करने हेतु किया जा रहा है। इसके लिए विस्तृत गतिविधियों को शामिल किया गया है, जिसे वर्षभर संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों में लागू करना है।...