मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के सभी प्लस 2 सरकारी स्कूलों में अब इंटर में नामांकन नए पासवर्ड से होगा। बिहार बोर्ड ने गोपनीयता को लेकर स्कूलों की आईडी और पासवर्ड में बदलाव किया है। जिलों में बीपीएससी, सक्षमता समेत कई परीक्षा में पास करने के बाद कई स्कूलों के प्रभारी बदल गए थे। ऐसे में पुराने पासवर्ड को लेकर अनियमितता की शिकायत आ रही थी। दरअसल, वर्तमान प्रभारियों ने इस संबंध में आवेदन दिया था। उनका कहना था कि पुराना पासवर्ड तत्कालीन प्रभारी के पास भी है। ऐसे में बोर्ड की ओर से भेजी गई सूचनाओं को लेकर गोपनीयता नहीं रहती है। सभी स्कूलों को इसे दो दिन के भीतर बदल कर बोर्ड को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। पासवर्ड बदलने के बाद ही 11वीं में होगा स्कूल आवंटित: इंटर में नामांकन को लेकर पहले चरण के लिए 3 मई तक छात्र-...