दुमका, अगस्त 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय योजना में अपने प्रखंड के सभी विद्यालयों को रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। इस योजना का उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छता और स्वच्छता की सुविधाओं को बढ़ावा देना है, जिससे छात्रों के स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार हो सके। सभी स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है, जो यूडीआईएसई प्लस कोड के माध्यम से किया जाएगा। दुमका जिला अपने लक्ष्य का मात्र 43.02 प्रतिशत प्राप्त कर पाया है और राज्य की रैंकिंग में 11वें स्थान पर है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अभी बहुत काम करना बाकी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया गंभीर...