बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में 16 को खिलायी जाएगी एल्बेंडाजोल गोली राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस पर चलेगा विशेष अभियान एक से 19 साल तक के 16 लाख लोगों को खिलायी जाएगी दवा सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों व शिक्षाकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण फोटो : सदर दवा : सदर अस्पताल में गुरुवार को प्रशिक्षण में शामिल स्वास्थ्यकर्मी व शिक्षाकर्मी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 16 सितंबर को एल्बेंडाजोल गोली खिलायी जाएगी। राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस पर विशेष अभियान चलेगा। इसमें एक से 19 साल तक के लगभग 16 लाख लोगों को दवा खिलायी जाएगी। सदर अस्पताल में गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कर्मी अपने सामने लोगों को दवा खिलाएं, जो लोग किसी कारणवश उस दिन दवा नहीं खा पाएंगे, उनके...