पटना, जुलाई 22 -- शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि इस महीने के अंत तक राज्य के सभी सरकारी स्कूली बच्चों को किताबें मिल जाएंगी। मंगलवार को विधानसभा में अमरेन्द्र प्रताप सिंह के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने माना कि राज्य के सभी बच्चों को अब तक किताबें नहीं मिल सकी हैं। प्रश्नकर्ता ने सरकार से पूछा कि क्या 26 लाख स्कूली बच्चों को किताबें नहीं मिल सकी हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि यह सही है कि सभी बच्चों को किताबें नहीं मिली हैं, लेकिन विभाग की कोशिश है कि 31 जुलाई तक तक सभी बच्चों को किताब मिल जाए। पूरक प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि बच्चों को किताब देने की व्यवस्था की और सख्त निगरानी की जाएगी। जयप्रकाश यादव के तारांकित प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के 76 हजार से अधिक स्कूलों में चहारदीवारी की प्रक्रिया ...