रामपुर, जून 23 -- शाहबाद। योग दिवस पर शुरू हुए योगाभ्यास को लोग दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं। रविवार को भी विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास किया गया। योग प्रशिक्षकों ने लोगों को योगासन से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया। रम्पुरा गांव के बीआर आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल में योग दिवस के अवसर पर पूर्व भाजपा विधायक काशीराम दिवाकर और विशिष्ट अतिथि वेदप्रकाश सागर ने योगाभ्यास कराया। उधर, नगर में रत्न ग्राम्य विकास समिति की ओर से संचालित आरआर एस नशा मुक्ति केंद्र में परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र यादव ने योग के बारे में बताकर इसे जीवन में उतारने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...