बिहारशरीफ, नवम्बर 2 -- हिलसा में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ डीसीएलआर ने की बैठक चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की, दिये कई निर्देश फोटो : हिलसा02-हिलसा में सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक करते इस्लामपुर की निर्वाची पदाधिकारी रश्मि कुमारी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। इस्लामपुर विधानसभा में चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को रामबाबू हाई स्कूल में समीक्षा बैठक की गयी। डीसीएलआर सह इस्लामपुर विधानसभा की निर्वाची पदाधिकारी रश्मि कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों को बैठक में कई निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन पूरी तैयारी और सतर्कता के साथ अपनी जिम्मेवारी निभाएं। मतदान के दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारी हर दो घंटे पर एप पर रिपोर्ट अपडेट करें और मोबाइल फोन को पूरी तरह से चार्ज रखें। उन्होंने कहा कि ईवीएम की जांच और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है, ...