मधुबनी, सितम्बर 14 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रविवार को कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव में वे सभी सीटों पर निर्दलीय गो भक्त प्रत्याशी को खड़ा करेंगे। गो मतदाता संकल्प यात्रा के क्रम में मधुबनी पहुंचे शंकराचार्य ने प्रेस कांफेंस में कहा कि सनातन धर्मियों की ओर से गो हत्या रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी से पूर्व देश के नेताओं ने कहा था कि आजादी मिलते ही गो हत्या बंद की जाएगी लेकिन इतने दिनों बाद भी ऐसा नहीं हुआ। गो रक्षा आंदोलन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी शंकराचार्य चाहते हैं कि गो हत्या बंद होनी चाहिए लेकिन कोई भी पार्टी इसके पक्ष में खड़ा होने को तैयार नहीं है। महाकुंभ में उम्मीद थी कि गो हत्या बंद करने का निर्णय लिया जाएगा लेकिन वहां चर्चा त...