दुमका, नवम्बर 20 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न इंडिकेटरों में प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार लाने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि जिले में 97 प्रतिशत एएनसी पंजीकृत किए गए हैं तथा संस्थागत प्रसव शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी हेल्थ सब सेंटर में बीपी मीटर, ग्लूकोमीटर सहित आवश्यक उपकरण उपलब्ध और क्रियाशील रहें। बताया गया कि सभी एचएससी में संबंधित उपकरण क्रियाशील हैं तथा आवश्यक टेस्टिंग किट एवं ड्रेसिंग किट भी उपलब्ध हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सीएचसी में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। जहां भी एक्स-रे मशीन उपलब्ध हैं, उन्हें पूर्ण रूप से...