बिजनौर, नवम्बर 26 -- हृदय रोग से पीड़ितों के लिए राहत भरी खबर है। शासन की कवायद से सभी सीएचसी पर दिल के दौरे का इंजेक्शन लगने की उम्मीद जगी है। निजी अस्पतालों में 40 से 50 हजार रुपये में लगने वाला इंजेक्शन इन सरकारी अस्पतालों में शीघ्र निशुल्क उपलब्ध होगा। अभी तक यह सिर्फ जिला अस्पताल में ही उपलब्ध था। शासन ने विभागीय प्रशिक्षण के लिए सीएमओ से चिकित्सकों के नाम मांगे हैं। प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों सभी सरकारी अस्पतालों में यह इंजेक्शन निशुल्क रूप से लगाने की घोषणा की थी। इसको लेकर जिले में भी उम्मीदें जगी हैं। इससे हृदयाघात के मरीजों को आने वाले समय में काफी फायदा पहुंचेगा, क्योंकि निजी अस्पतालों में यह इंजेक्शन 40 से 50 हजार रुपये में लगाया जाता है। जिले में जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी पर यह इंजेक्शन निशुल्क लगाया जाएगा। सीएमओ डा. कौशले...