जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- जमशेदपुर। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जन आरोग्य मंदिर में सदस्यों को शनिवार को बताया गया कि जन आरोग्य समिति का संचालन कैसे किया जाएगा। इसके लिए जिला कार्यक्रम समन्वयक हाकिम प्रधान ने साकची स्थित केन्द्र में प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि समिति का गठन पहले हो गया था, लेकिन संचालन को लेकर सभी सीएचओ को जानकारी देनी थी। इसलिए जिले भर के सीएचओ को बुलाया गया था और उन्हें इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पदाधिकारी और ब्लॉक आशा फैसिलिटेटर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...