सीतामढ़ी, सितम्बर 23 -- सीतामढ़ी। जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में शैक्षणिक व भौतिक वातावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्कूलों का स्वच्छ हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) किया जाएगा। यह निर्णय विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर लिया है। इस प्रक्रिया में जिले के सभी 2872 सरकारी व निजी स्कूलों को शामिल किया गया है। इसमें सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी, आवासीय, अल्पसंख्यक विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय व सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल शामिल है। इन सभी स्कूलों को एसएचवीआर पोर्टल पर मोबाइल एप के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन व स्वयं मूल्यांकन करना होगा। एमआईएस प्रभारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रक्रिया सितंबर तक पूरी करनी है। उन्होंने बताया कि एप को क्यूआर कोड से भी डाउनलोड किया...