औरंगाबाद, जनवरी 9 -- देव प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र बनुआ के कार्यालय में संकुल क्षेत्र के सभी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानशिक्षकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक संरक्षक अतुल रंजन एवं संकुल समन्वयक रामाशीष सिंह के नेतृत्व में हुई। बैठक में कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित कराने पर विशेष जोर दिया गया। छात्रों के फेशियल अटेंडेंस हेतु पंजीयन कराने, समग्र शिक्षा मद एवं यूथ क्लब की राशि का नियमानुसार व्यय कर उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर जमा करने के निर्देश दिए गए। संकुल समन्वयक रामाशीष सिंह ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा जैसे कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ ही परीक्षा से जुड़ी आशंकाओं को दूर करने में सहायक हैं। सभी प्रधानाध्यापक यह सुनि...