गिरडीह, अगस्त 31 -- पचम्बा, प्रतिनिधि। मोमिन सोसाइटी चौरासी करहरबारी के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को नगर विकास उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया। मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि देश की आजादी में सभी धर्म व वर्ग के लोगों ने अपनी क़ुर्बानी दी है। सभी समाज के एकता से ही देश मजबूत होगा। विशिष्ट अतिथि डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि मोमिन सोसाइटी का कार्यालय बन गया है। अब इसका उचित उपयोग हो। शिक्षा का केंद्र यह ऑफिस बने यह कोशिश की जाये। कहा कि शिक्षा से ही हमारा समाज आगे बढ़ेगा। डॉ रेयाज अहमद ने कहा कि इतना बड़ा कार्यालय देकर मंत्री सुदिव्य कुमार ने समाज को बड़ी सौगात दी है। अब समाज इसका इस्तेमाल बेहतर काम के लिए करे। समाज में तालिम बढ़ाने और बुराई रोकने के लिए काम करे। हमारी जरुरत जह...