गिरडीह, मई 28 -- गिरिडीह/पीरटांड़, हिटी। कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है और सभी समाज को साथ लेकर चलनेवाली पार्टी है। कांग्रेस ने कभी किसी जाति विशेष की नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज को साथ लेकर चलने की राजनीति की है। वे मधुबन में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन 2025 हेतु आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सह प्रभारी बेला प्रसाद एवं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश शामिल थे। झारखंड प्रभारी के राजू ने संगठन सृजन बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरा और संगठन मजबूत करने के लिए कई टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी साझेदारी। इसी सोशल इंजीनियरिंग को ध्यान में रखते हुए संगठन सृ...