जहानाबाद, नवम्बर 4 -- डीएम और सपा ने सभा स्थलों का किया निरीक्षण अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा विभिन्न प्रमुख सभा स्थलों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने मधुबन खेल मैदान, उच्च विद्यालय कोरियम्, प्लस टू उच्च विद्यालय करपी खेल मैदान एवं मधुश्रवा मेला मैदान का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था, आवागमन की सुविधा, भीड़-नियंत्रण की तैयारी और प्रशासनिक समन्वय से संबंधित बिंदुओं के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी सभा स्थलों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम, सुचारू यातायात व्यवस्था करें। वहीं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने ...