कानपुर, जुलाई 10 -- कानपुर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं की तैयारियों को देखते हुए डीएम ने जिला स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति की बैठक ली। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीएम जिले के 376 शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों से रूबरू हुए। अफसरों के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के 97,523 विद्यार्थियों को कुल 140 करोड़ 42 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान संस्थान स्तर पर छात्रवृत्ति समिति का गठन करें। दो तकनीकी रूप से दक्ष नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करें। छात्र की न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति, गत वर्ष की उत्तीर्णता या प्रोन्नति तथा समस्त विवरणों का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए। त्रुटिपूर्ण विवरण या विलंब के कारण यदि कोई पात्र छात्र वंचित रहता है तो उस...