नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लाल किले के पास हुए धमाके के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त, एनआईए, एनएसजी के डीजी और आईबी प्रमुख से बात कर घटनाक्रम की जानकारी ली और जांच से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बाद में अमित शाह ने एक बयान में कहा कि घटना की जांच सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर की जा रही है। गृह मंत्री ने कहा, शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक आई-20 कार में ब्लास्ट हुआ। इस धमाके में आसपास की कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा और राह चलते कुछ लोग घायल हुए हैं। कुछ लोगों की मौत की भी सूचना है। अमित शाह ने बताया, ब्लास्ट की सूचना मिलते ही दस मिनट के भीतर दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एनएसजी और एनआईए की टीमों न...