मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक अभिलाषा भारती ने मंगलवार को जिला प्रशासन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लघु उद्यमी व प्रधानमंत्री रोजगार योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कौन इसके लिए योग्य होंगे, सरकार की ओर से किसे इसका लाभ मिलेगा, इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी श्रेणियों के लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। पहले यह विशेष श्रेणियों के लोगों के लिए ही खुला हुआ था। उन्होंने बताया को प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत 50 लाख तक का अनुदानिक ऋण दी जाती है। इस योजना में एक करोड़ तक का ऋण बैंकों से दिलाई जाती है। लेकिन एक खरीद ऋण में अनुदान कम हो जाता है। 72 हजार से कम आय वाले को मिलता है लाभ महाप्रबंधक अभिलाषा भारती ने बताया कि लघु उद्यमी योजना के लिए ...