भागलपुर, जून 23 -- सोनवर्षा गांव के कन्या मध्य विद्यालय प्रांगण में रविवार की शाम चार बजे रुद्र सेना संगठन की संगठनात्मक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पार्षद राजीव रंजन उर्फ घंटू सिंह और पंसस राजीव कुमार उर्फ नुनु ने बताया कि संगठन 'सनातन दर्शन के नाम से सालभर चलने वाला कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसके तहत बिहपुर, नारायणपुर, और खरीक प्रखंड के विभिन्न शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक किया जाएगा। संगठन के सचिव राजेश कुमार ने कहा कि अन्य सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। संस्थापक सौरभ कुमार चौधरी ने स्पष्ट किया कि यह संगठन किसी राजनीतिक संस्था या व्यक्ति का समर्थन या विरोध नहीं करेगा और केवल सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य करेगा। बैठक में सौरभ कुमा...