प्रयागराज, जुलाई 18 -- प्रयागराज। जिले में बाढ़ के मंडराते खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने शुक्रवार को राहत शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि जहां भी जलभराव है, वहां पद दवाओं का छिड़काव कराया जाए। डीएम ने बक्शी बांध से गंगा और यमुना के जलस्तर को देखा। इसके बाद अशोक नगर के न्याय मार्ग पर स्थित ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व बघाड़ा में एनी बेंसेंट स्कूल में बनाए गए बाढ़ राहत शिविर का भ्रमण कर वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए कहा। बाढ़ राहत शिविरों में पीने के पानी, भोजन, विद्युत, शौचालय, साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने व बाढ़ राहत शिविरों में हेल्पडेस्क की व्यवस्था जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनात...