अयोध्या, सितम्बर 23 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार कुलसचिव विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित समर्थ बनाए जाने के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुलसचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित समर्थ बनाए जाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए लिंक पर सुझाव मांगे गए हैं। कुलसचिव ने कहा कि सुझाव के लिए सभी संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों को निर्देश दिया गया है। अधिक से अधिक संख्या में इस मुहिम से जुड़े। इस अवसर पर प्रो. एसएस मिश्र, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक प्रो. अनूप कुमार, प्रो. फरूक जमाल प्रो. शैलेंद्र कुमार, प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. जीआर मिश्र, प्रो. एस के रायजादा, डॉ. विनोद कुमार चौधरी, प्रो....