विकासनगर, अक्टूबर 31 -- उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को बीआरसी ब्लॉक संसाधन केंद्र सेलाकुई में संपन्न हुई। बैठक में पिछली बैठक के बिंदुओं की समीक्षा करते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया कि एकल विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के अवकाश की स्थिति में नवनियुक्त सीआरपी स्वयं व्यवस्था के तहत विद्यालय संचालन हेतु जाएंगे। इसके अतिरिक्त सभी शिक्षकों को जीपीएफ पासबुक दिखाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों की तैनाती में हुई त्रुटियों के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया। साथ ही एमडीएम (मिड डे मील) व्यवस्था में पाई जा रही विभिन्न विसंगतियों की सूचना भी संगठन द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई। संघ के अध्यक्...