हाथरस, जून 13 -- सादाबाद। नगर की सुनीता एन्क्लेव कॉलोनी में श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ हो गया। शुभारंभ के मौके पर धूमधाम से कलशयात्रा निकाली गई। इस कलशयात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। पहले दिन कथा का वाचन करते हुए कथा व्यास साध्वी उमाकिशोरी जी ने श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा के महात्म्य की जानकारी दी। उन्होने बताया कि श्रीमद भागवत पुराण सभी शास्त्रों का सार है। गुरु नारद मुनि ने श्रीमद भागवत पुराण लिखने को वेदव्यास जी को प्रेरित किया था। यह श्री वेदव्यासजी की आखिरी रचना है और इस कारण पूर्व के सारे रचनाओं का निचोड़ है। कथा को सुनने से मानव को सही दिशा मिलती है। मौके पर लवकुश पचौरी, रवि पचौरी, कार्तिक पचौरी, राकेश पचौरी सहित अन्य काफी लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...