अररिया, नवम्बर 23 -- भरगामा। निज संवाददाता डाक जीवन बीमा व सुकन्या खाता सहित डाक विभाग से संचालित अन्य खाता खोलने के लिए क्षेत्र के ग्रामीण डाक कर्मचारियो के साथ फारबिसगंज अनुमंडलीय डाक निरीक्षक मो जहांगीर आलम ने समीक्षा बैठक की । मेरीगंज एसओ में आयोजित इस समीक्षा बैठक में भरगामा एवं रानीगंज प्रखंड के सभी शाखा डाक सेवक सहित विभागीय कर्मी उपस्थित थे । इस दौरान समीक्षा बैठक में डाक निरीक्षक मो जहांगीर आलम ने डाक सेवाओं में सुधार , योजनाओं के प्रचार प्रसार व जनता तक समय पर सेवा सुनिश्चित करने का निर्देश सभी कर्मियों को दिया। उन्होंने बताया कि इन दिनों डाक जीवन बीमा , पीएलआई, व ग्रामीण डाक जीवन बीमा - आरपीएलआई, सहित आरडी और सुकन्या समृद्धि योजना के लिए विशेष प्रचार अभियान चला कर खाता खुलवाया जा रहा है । इन योजनाओं में कम प्रीमियम अत्यधिक बोनस...