जामताड़ा, दिसम्बर 11 -- सभी शाखाओं में शताब्दी वर्ष कार्यक्रम आयोजित करने का लिया निर्णय कुंडहित, प्रतिनिधि। गुरुवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में अंचल कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष बादल मंडल ने की। बैठक की शुरुआत में दिवंगत कार्यकर्ता हलधर मंडल की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर की गई।बैठक में पार्टी के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 27 दिसंबर 2025 को नाला पीडब्ल्यूडी भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान कुंडहित अंचल क्षेत्र के सभी 17 शाखाओ में अलग-अलग बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन विस्तार के मद्देनजर सदस्यता नवीनीकरण एवं नए सदस्यों की भर्ती अभियान चलाने पर भी सहमति बनी। नेताओं ने अधिक से अ...