रुद्रप्रयाग, जून 15 -- केदारघाटी के गौरीखर्क में हुई हेली दुर्घटना के बाद रेस्क्यू टीमें मृतकों के सभी शवों को 6 किमी दूर से सड़क मार्ग तक लाए, जहां शवों को एबुलेंस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद मौके पर पहुंची 6 डीडीआरएफ, 8 एसडीआरएफ, 22 एनडीआरएफ एवं 8 पुलिसकर्मियों की टीम घटना स्थल पहुंची जहां से कड़ी मशक्कत करते हुए टीमें शव को लेकर करीब 6 किमी की दूरी पार करते हुए गौरीकुंड पहुंची। जहां से एंबुलेंस के माध्यम से शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां शवों के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चन्द्र घिल्डियाल ने परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय के समीप आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। परिजन किसी भी...