मुंगेर, जून 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नगर निगम कार्यालय सभागार में गुरूवार को सभी वार्ड जमादारों की बैठक नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी भी मौजूद थे। नगर आयुक्त ने वार्ड जमादारों को निर्देश दिया कि बरसात मे मच्छर जनित बीमारियों को देखते हुए सभी वार्ड में एंटी लार्वा का छिड़काव प्रतिदिन सुनिश्चित करें। बताया कि इसके लिए सभी वार्ड जमादार को एंटी लार्वा पूर्व में ही उपलब्ध कराया जा चुका है। वार्डों में गठित क्यूआरटी में शामिल 2-2 सफाई कर्मियों की सहायता से प्रतिदिन एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा गंदगी वाले स्थानों पर ब्लीचिंग का छिड़काव सुनिश्चित कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...