मोतिहारी, नवम्बर 11 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिला में 11 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर मतदाता जागरूकता के लिए बिहार स्टेट के आइकॉन प्रसिद्ध सिने अभिनेत्री नीतू चंद्रा सोमवार को मोतिहारी पहुंची। जिला प्रशासन की ओर से महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में मतदाता जागरूकता को ले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तीन हजार से ज्यादा की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जागरुक करते हुए नीतू चंद्रा ने कहा कि हमारी ताकत, हमारी पहचान, हमारा अधिकार मताधिकार है। मताधिकार कोई मामूली चीज नहीं है,यह संविधान की ओर से प्रदान किया गया है । यह केवल देश के नागरिकों को प्राप्त है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि सबसे पहले अपना मतदान करें। यह अवसर बार-बार नहीं आता। पांच वर्षों में एक बार आता है,इसे आप ध्यान में रखें। कार्य तो आ...