मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- मोतिहारी, हिप्र.। बिहार विधानसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण का 13 अक्टूबर से जिला में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। डीएम सौरभ जोरवाल ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का पालन करने तथा निष्पक्षता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने का सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया है। उन्होंने बताया है कि नामांकन प्रक्रिया पूर्वाह्न 11:00 बजे से शुरू हो जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप पूर्वी चंपारण जिला के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन स्थलों का निर्धारण कर दिया गया है तथा सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की दृष्टि से सभी स्तर पर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की हुई तैनाती : डीएम सौरभ जोरवा...