मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा सीटों की मतगणना 14 नवंबर को बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना पर होगी। सुबह आठ बजे तक प्राप्त सभी पोस्टल बैलेटों की पहले गिनती की जाएगी। सभी विस क्षेत्रों के पोस्टल बैलेटों की गिनती दो-दो टेबल पर होगी। प्रत्येक गणना टेबल एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी, गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक व माइक्रो प्रेक्षक नियुक्त किए जाएंगे। वहीं, पोस्टल बैलेट की गणना के समय प्रत्येक टेबल पर एक अतिरिक्त माइक्रो प्रेक्षक भी रहेंगे। ये अतिरिक्त माइक्रो प्रेक्षक केंद्र सरकार या केंद्रीय सरकार के लोक उपक्रम के कर्मी होंगे। इलेक्ट्रॉनिक रूप से भेजे गए पोस्टल मतपत्र (ईटीपीबीएस) की गिनती भी पोस्टल बैलेटों के साथ होगी। इसमें वैसे सेवा मतदाता शामिल होते हैं, जो अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर होते हैं। वे कहीं ...