समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- समस्तीपुर। जिले की दस विधानसभा सीटों के लिए मतदान समाप्त होने पर अब मतगणना को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की देखरेख में मतगणना की तैयारी चल रही है। जिला प्रशासन ने समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर को मतगणना केन्द्र बनाया है। जिला निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों के लिए आगामी 14 नवंबर को मतगणना होगी। सुबह के आठ बजे से मतों की गिनती शुरू होने की संभावना है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक साथ 14-14 टेबलों पर मतों की गिनती की जाएगी। यानि कि एक साथ एक विधानसभा क्षेत्र के 14 ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती होगी। मतदान केन्द्र संख्या के सीरियल के अनुसार क्रमवार ईवीएम लायी जाएंगी और चरणवार गिनती होगी। जिले के दस विधानसभा क्ष...