लखनऊ, सितम्बर 8 -- कैचवर्ड : मुख्यमंत्री के निर्देश - मंडलायुक्त की निगरानी में 15 दिनों में जांच, लेंगे शपथ पत्र - गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई, ब्याज सहित लौटानी होगी फीस लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना मान्यता के पाठ्यक्रम चला रहे विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों पर शिकंजा कसे जाने के निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त की निगरानी में प्रत्येक जिले में इन उच्च शिक्षण संस्थानों की मान्यता व प्रवेश की जांच की जाएगी। 15 दिनों में जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। गड़बड़ी मिलने पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और विद्यार्थियों को ब्याज सहित शुल्क भी वापस करना होगा। श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (एसआरएमयू), बाराबंकी में बिना मान्यता के लॉ पाठ्यक्रम चलाने और उसके बाद हुए उग्र विरोध प्रदर्शन के चलते यह सख्ती की ...