लखनऊ, अगस्त 24 -- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कहा कि बीएचयू समेत सभी विश्वविद्यालयों पर आरएसएस का कब्जा होता जा रहा है। शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। शिक्षकों को इसके खिलाफ लामबंद होकर लड़ाई छेड़नी होगी। वहीं, कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस दिसंबर में प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेगी। दोनों नेता रविवार को 'शिक्षक प्रकोष्ठ प्रतिनिधि चिंतन कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। अजय राय ने कहा कि शिक्षक समाज के अगुआ हैं। वे समाज को दिशा देते हैं। आज जिस तरह की तानाशाही सरकार सत्ता में काबिज है, उसे उखाड़ फेंकने में शिक्षक वर्ग महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। अविनाश पांडे ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने की जो लड़ाई राहुल गांधी लड़...