रांची, नवम्बर 20 -- कर्रा, प्रतिनिधि। तोरपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदीप गुड़िया ने गुरुवार को कर्रा प्रखंड कार्यालय परिसर में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा की शुरुआत शिक्षा विभाग से हुई, जहां प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि सभी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन मेन्यू के अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है और किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जिले में भवनहीन विद्यालय नहीं है, हालांकि कुछ जर्जर भवनों की मरम्मत की आवश्यकता बताई गई। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने कर्रा में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया। बताया गया कि एक्स-रे मशीन स्थापित हो चुकी है, लेकिन डॉक्टर के अभाव में इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। विधायक ने अंचल कार्यालय की कार्यप्रणाली में सुधार लाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। बैठक में व...