बांदा, अप्रैल 16 -- बांदा। संवाददाता डीएम जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पौधरोपण समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई। निर्देशित किया गया कि सभी विभाग चयनित स्थलों की सूचना तत्काल जिला वनाधिकारी को कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें, अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रतिबन्धित प्लास्टिक एवं थर्माकोल को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए चेकिंग कराये जाने के निर्देश ईओ नपा और नपं को दिये। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी को जनपद के प्रमुख नालों के पानी के प्रदूषण की जांच किये जाने के निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...