जामताड़ा, जून 19 -- सभी विभाग के पदाधिकारी समन्वय बनाकर करें काम जामताड़ा, प्रतिनिधि। बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। मौके पर उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ संचालित योजनाओं/कार्यों में प्रगति लाएं। अधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान होकर कार्य करें। समन्वय समिति का कार्य है कि सभी विभाग में चल रही योजनाएं आदि निर्बाध रूप से चलें, विकास कार्यों में तेजी आएं ताकि लोगों को इसका समुचित लाभ मिल सके। सदर प्रखंड के रानीडीह में बनने वाले खेल मैदान को लेकर आ रही जमीन संबंधित अड़चनों की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को इसे दूर करने का निर्देश दिया। वहीं विद्युत सब स्टेशन के निर्माण...