कटिहार, जून 21 -- कटिहार, एक संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जनप्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य कर्मी योगाभ्यास करेंगे। राज्य आयुष समिति ने डीएम को दिए निदेश में बताया है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर, अयुष, उप स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी, सीएचसी, अनुमंडल अस्पताल, सदर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर योग संवाद, योग संगम व योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। इसके अलावा मनरेगा, जल जीवन हरियाली मिशन द्वारा निर्मित अमृत सरोवर के किनारे, सरकारी भवनों, गैर विवादित स्थलों, सामुदायिक भवनों, पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केंद्र आिद जगहों पर आशा, एएनएम, ममता द्वारा योगाभ्यास कराया जाय। इस बार का थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य रहेगा। इसी के आधार पर विभिन्न स्थलों पर क्रियाकलाप...