घाटशिला, सितम्बर 11 -- पोटका। भाजपा झारखंड प्रदेश कमेटी द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत हेमंत सरकार के इशारे पर आदिवासी नेता सूर्या हांसदा का फर्जी एनकाउंटर एवं नगड़ी में रिम्स टू के बहाने आदिवासी रैयती जमीन छीनने की साजिश व स्थानीय मुद्दों के विरोध में भाजपा द्वारा प्रखंड मुख्यालय आक्रोश प्रदर्शन रैली गुरुवार को किया । आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व मीरा मुंडा कर रही थी। इस अवसर पर उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार को कोषा। कहा कि राज्य में चारों ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। कोई भी विभाग भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है। सरकार के इशारे पर बच्चों को शिक्षा दे रहे सूर्या हांसदा को फर्जी एनकाउंटर में मार दिया गया। कृषकों के विरोध के बावजूद नगड़ी में कृषि भूमि को जबरन कब्जा करने का प्रयास सरकार कर रही है। अंत में बीडीओ अरुण कुमार मुंडा को मांगो से संबंधित ज...