बिहारशरीफ, जून 10 -- सभी विभागों में जनता दरबार लगाकर निपटाएं मामलों को सरकारी योजनाओं पर तेजी से करें काम, समय पर होना चाहिए पूरा एसडीओ ने अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक फोटो : 10हिलसा01 : हिलसा प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बैठक में शामिल एसडीओ अमित कुमार पटेल व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को हिलसा प्रखंड कार्यालय सभागार में एसडीओ अमित कुमार पटेल ने अनुमंडल स्तरीय बैठक कर सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। श्री पटेल ने कहा कि इस बैठक का एकमात्र उद्देश्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को गति देना है। उन्होंने प्रखंड व अंचल स्तर पर सभी विभागों में जनता दरबार लगाकर शिकायतों का निपटारा करने का आदेश दिया। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा, राशन कार्ड, आवास योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण समेत अन्य योजनाओं को तय समय म...