गाज़ियाबाद, सितम्बर 13 -- गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की तैयारियों को लेकर को समीक्षा की गई। सीडीओ अभिनव गोपाल ने सभी विभागों को दिशा बैठक से पहले सभी आवश्यक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीडीओ ने जीडीए के अधिकारियों को अब तक बने और आवंटित आवासों की रिपोर्ट 15 सितंबर तक प्रस्तुत करने के लिए कहा। वहीं, परिवहन विभाग से चालान एवं चेकिंग संबंधी श्रेणी के अनुसार रिपोर्ट मांगी गई। लोक निर्माण विभाग को लोनी रोड के कार्य शीघ्र प्रारंभ कर समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जीडीए, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण,परिवहन विभाग, जीएसटी विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लोक निर्माण विभाग एवं डूडा के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...